In today's Bharatanatyam video we will learn to do 2nd step of Shikhara Adavu. In this step the sound will be tat tai tam dhit tai tam. Watch here step by step process of doing this step. Check out the video.
आज हम भरतनाट्यम का शिखरा अडवू का दूसरा स्टेप करेंगे । इस अडवू में हाथों की मुद्रा पताका, शिखरा और अलापदमा बनती है तथा इसमें घूम कर नीराइमंडी में बैठते हैं । इस अडवू को सुतरल अडवू भी बोला जाता है। तो आइये देखतें आज का भरतनाट्यम स्टेप ।